देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग को फोरलेन करने को ले हुई नापी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पिछली सरकार में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को देखते हुए सुल्तानगंज- देवघर एसएच 22 मुख्य सड़क का फोरलेन व चौड़ीकरण करने की स्वीकृति दी गयी थी
बेलहर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पिछली सरकार में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को देखते हुए सुल्तानगंज- देवघर एसएच 22 मुख्य सड़क का फोरलेन व चौड़ीकरण करने की स्वीकृति दी गयी थी. जिसकी कार्य प्रारंभ करने के लिए सर्वे कार्य तेजी से की जा रही है. जानकारी के अनुसार सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग को दो तरीके से बनायी जायेगी. पहले सुल्तानगंज से बेलहर तक मुंगेर पथ प्रमंडल के तहत फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा. वहीं दूसरी बेलहर से देवघर तक चौड़ीकरण की जायेगी. फोरलेन के कार्य को लेकर गुरुवार को आगरा की सर्वे कंपनी आरएस इंफरा की टीम ने बेलहर में कई जगहों पर सड़क के दोनों ओर पिलर का निर्माण किया है. फोरलेन सड़क का निर्माण बेलहर हाई स्कूल एवं प्रखंड कार्यालय तक ही किया जायेगा. पिलर लगाने आये कंपनी के सर्वेयर सूरज सिकरीवाल ने बताया कि अभी वर्तमान में जो सड़क है. उसके मिडल प्वाइंट से 48-48 फीट दोनों ओर सड़क का निर्माण के लिए जमीन पर पिलर लगाये जा रहे हैं. सर्वर कंपनी ने तारापुर में अपना कैंप लगाकर कार्य प्रारंभ किया है, जो काफी तेजी से सड़क पर सर्वे का काम एवं डिजाइनिंग के लिए कार्य कर रही है. सुल्तानगंज- देवघर मुख्य मार्ग के फोरलेन एवं चौड़ीकरण सड़क निर्माण को लेकर एक ओर लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों के द्वारा इस सड़क के फोरलेन एवं चौड़ीकरण हो जाने से श्रावण माह के अलावे अन्य माह में सड़क पर लगने वाली जाम से निजात मिलने की बात कही जा रही है. वहीं दूसरी ओर सड़क के किनारे अवैध रूप से निर्माण कर रह रहे या अपनी निजी जमीन पर घर बना कर रह रहे लोगों में काफी चिंता की स्थिति बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
