रैयती जमीन का दावा कर रोका सड़क निर्माण, सीओ ने की जांच
बेलहर प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत केंदुआ झरना गांव का मामला
बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत केंदुआ झरना गांव में मुख्यमंत्री सड़क योजना के कार्य को गांव के एक ग्रामीण जगदीश टुडू ने अपनी निजी जमीन होने का दावा कर रोक दिया था. मामले में मंगलवार को अधिकारियों ने जांच की. सीओ शशिकांत शुक्ला, राजस्व पदाधिकारी, अमीन पिंटू शर्मा व राजस्व कर्मचारी प्रेम शंकर कुमार मौके पर पहुंचे व मामले की जांच की. जांच के क्रम में ग्रामीण जगदीश टुडू का दावा सही पाया गया. जमीन रैयती थी. लेकिन उस जमीन पर पूर्व से दो बार एक बार जवाहर रोजगार योजना के तहत सड़क का निर्माण हो चुका था तथा दूसरी बार तत्कालीन विधायक जनार्दन मांझी के समय में विधायक कोटे से सड़क का निर्माण हुआ था, जिस पर अभी मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण किया जा रहा था. मौके पर पहुंचे सीओ ने सभी ग्रामीणों को स्पष्ट रूप से वस्तु स्थिति की जानकारी दी. इसके बाद जगदीश टुडू को समझाकर सड़क निर्माण होने देने का आग्रह किया. इसके लिए उन्हें सरकारी मुआवजा की मांग के लिए आवेदन करने की बात कही. इस पर जगदीश टुडू ने एक-दो दिन का समय समझने-बुझने के लिए लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
