जिला टॉप-10 में शामिल 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

बांका पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है.

By SHUBHASH BAIDYA | April 25, 2025 8:51 PM

आरोपी विभाष पर खनन अधिनियम के पांच एवं आर्म्स एक्ट के दो मामला हैं दर्ज

बांका/रजौन. बांका पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार की सुबह बांका पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर एक और सफलता प्राप्त की है. जिला टॉप-10 में शामिल 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी रजौन थाना क्षेत्र के दयालपुर ग्राम निवासी विभाष यादव को पुलिस ने रजौन के रैयपुरा शराब फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वे संगठित गिरोह का सरगाना था, जो दो वर्षों से फरार चल रहा था. इसकी जानकारी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय वेश्म में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर दी है. एसपी ने बताया कि शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बांका जिले के टॉप-10 में शामिल 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी विभाष यादव रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत रैयपुरा शराब फैक्ट्री के पास घूम रहा है. उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बौंसी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. जिसमें रजौन थाना, बाराहाट थाना एवं तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध रजौन एवं बाराहाट थाना में कुल 7 मामले दर्ज हैं. जिसमें अवैध बालू उत्खनन के 5 व आर्म्स एक्ट के 2 मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. खासकर टॉप टेन अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. संयुक्त छापेमारी अभियान में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, डीआईयू पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान, एसआई रवि कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई मनीष कुमार के अलावा सिपाही विजय कुमार, प्रशांत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, निखिल कुमार, अन्नु प्रिया सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है