सात दिन पहले लूटी हुई बाइक को रजौन पुलिस ने किया बरामद

सात दिन पहले लूटी हुई बाइक को रजौन पुलिस ने किया बरामद

By SHUBHASH BAIDYA | May 18, 2025 10:39 PM

बांका/रजौन. रजौन बाजार स्थित चकसफिया मोड़ के समीप पिछले 11 मई की सुबह लुटेरों द्वारा लूटी गयी बाइक रजौन पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी है. हालांकि इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान भी कर ली गयी है, लेकिन अभी फिलहाल अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधी रजौन के साथ-साथ अमरपुर के भी है. जिसकी पहचान कर ली गयी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लूटी गई बाइक अमरपुर थाना क्षेत्र में एक ठिकाने पर रखी गयी है. इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एसआई रवि कुमार व पुलिस बल ने उक्त ठिकानों पर छापामारी की. इस दौरान अपराधी बाइक छोड़कर भाग निकले. पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल बदमाशों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. मालूम हो कि पिछले 11 मई को रजौन के चकसफिया मोड़ पर सुबह एक बाइक पर सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर निर्मल कुमार सिंह बरौनी निवासी से बाइक सहित मोबाइल आदि लूट कर भाग निकले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है