अपहृता नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया बरामद

थाना कांड संख्या 299/25 की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटोरिया से छापामारी कर बरामद कर लिया

By Abhay Kumar | December 6, 2025 6:42 PM

बेलहर.

थाना कांड संख्या 299/25 की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटोरिया से छापामारी कर बरामद कर लिया. जिसे पुलिस 164 की बयान के लिए न्यायालय ले गयी है. एक वर्ष पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की की मां ने अपनी पुत्री के शादी की नीयत से अपहरण कर लेने के मामले में न्यायालय में कटोरिया के चार लोगों के विरुद्ध शिकायत करायी थी. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर लगभग 8 दिन पूर्व बेलहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस मामले में संज्ञान लेते हुए लड़की को बरामद कर लिया है. वहीं एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि अपहृत लड़की की वैवाहिक जीवन में एक बच्चा भी हो चुका है. इस छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के साथ पुअनि श्रुति कुमारी एवं पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है