अवैध शराब तस्करी मामले में प्रयुक्त स्कॉर्पियो का मालिक गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी मामले में प्रयुक्त स्कॉर्पियो का मालिक गिरफ्तार

By GOURAV KASHYAP | December 14, 2025 9:30 PM

पंजवारा. अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन मालिक को पंजवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि बीते वर्ष होली के मौके पर अवैध शराब तस्करी की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने एक स्कॉर्पियो वाहन से 81 लीटर विदेशी शराब बरामद की थी. इस मामले में उस समय एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेजा गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले के अनुसंधान के क्रम में स्कॉर्पियो के मालिक सोहन कुमार, पिता महेंद्र मंडल को रविवार तड़के अमरपुर थाना क्षेत्र के डुबौनी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है