अपहरण कांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार
अपहरण कांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार
बेलहर. थाना क्षेत्र के अपहरण कांड मामले में एक अभियुक्त को पुलिस ने जमुई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना कांड संख्या 83/24 के तहत जमुई जिला अंतर्गत मलयपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया कटौन गांव से अभियुक्त गोलू कुमार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मलिकपुर के बाबा की ढाबा से गिरफ्तार किया. अपहरण की घटना मार्च महीना में बेलहर थाना क्षेत्र के बगधसवा गांव स्थित जल जीवन हरियाली से बड़की कांड बांध का जीर्णोद्धार कार्य के क्रम में कार्य स्थल से मुंशी शंकर यादव को कर लिया गया था. हालांकि पुलिस के द्वारा उसी रात मुंशी को अपराधी की गिरफ्तारी के साथ बरामद कर लिया गया था. वहीं थाना क्षेत्र के बदला गांव से मारपीट मामले के एक अभियुक्त छोटू शर्मा को पुलिस ने थाना कांड़ संख्या 24/25 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस छापामारी अभियान में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के साथ पुअनि आदित्य कुमार, राजेश कुमार के साथ पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
