नौ महिला से 4 लाख 05 हजार की ठगी

टाउन थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला निवासी रूपेश मंडल की पत्नी प्रियंका देवी ने अपने ही मोहल्ले की एक महिला पर बैंक से कर्ज दिलाकर पैसे रख लेने का आरोप लगाया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 22, 2025 10:28 PM

लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के संतर मोहल्ला निवासी रूपेश मंडल की पत्नी प्रियंका देवी ने अपने ही मोहल्ले की एक महिला पर बैंक से कर्ज दिलाकर पैसे रख लेने का आरोप लगाया है. पैसा मांगने पर नहीं लौटाने की बात कहकर गाली गलौज करने का भी आरोप लगायी है. जिसे लेकर प्रियंका देवी ने एक टाउन थाना में आवेदन दी है. आवेदन में उनके साथ ही कुल नौ महिलाओं का भी हस्ताक्षर है. आवेदन में कहा गया कि सभी नौ महिलाओं को आरोपित महिला ने एसके बैंक के कर्मचारियों से यह कहकर अपने ही घर पर सभी महिलाओं से यह कहकर लोन दिलाया है कि वह वह बिजनेस करना चाहती है. वे लोग लोन लेकर मुझे पैसे दे दें, वह साप्ताहिक किश्त में बैंक को देती रहेगी, लेकिन अब बैंक को किश्त नहीं लौटाने पर बैंक के कर्मी द्वारा उन लोगों पर दबाव बना रही है. जब महिला के यहां पहुंचकर पैसे लौटाने की बात वे लोग कहती हैं तो उसके द्वारा पैसा नहीं लौटाने की बात कहकर गाली गलौज की जाती है एवं धमकी दिया जाता है. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहनी ने बताया कि इस मामले को लेकर आवेदन दिया गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है