भागलपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में अमरपुर के महताब हुए सम्मानित

अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के कटोरिया निवासी एवं बांका जिला कब्बडी संघ के स्टेट खिलाड़ी महताब आलम को सम्मानित किया गया.

By SHUBHASH BAIDYA | April 25, 2025 8:40 PM

बांका. तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के द्वारा टीएनबी कॉलेज भागलपुर में शुक्रवार को आयोजित 48वां दीक्षांत समारोह में जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के कटोरिया निवासी एवं बांका जिला कब्बडी संघ के स्टेट खिलाड़ी महताब आलम को सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मालूम हो कि सत्र 2020-22 में दर्शनशास्त्र विषय में महताब आलम पिता असलम परवेज ने अपने विभाग में प्रथम स्थान लाया था. उन्हें महाहिम राज्यपाल के समक्ष गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था. उनकी इस सफलता पर जिला कब्बडी संघ के पूर्व जिला सचिव डॉ चंदन मधुकर, जनसुराज राज्य कार्यकारिणी के सदस्य सुजाता वैद्य आदि ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है