दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को पीटकर किया जख्मी

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को पीटकर किया जख्मी

By SHUBHASH BAIDYA | May 24, 2025 10:19 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव में दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने एक विवाहिता को पीटकर जख्मी कर दिया जख्मी कौशलपुर गांव निवासी अनुष्का कुमारी का उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि उनकी शादी हिन्दू रीति-रिवाज के साथ कौशलपुर गांव निवासी गुड्डू यादव के साथ हुई थी. विवाह के दौरान उनके पिता ने नकदी समेत अन्य किमती सामान उपहार स्वरूप उनके ससुराल वालों को दिया था. शादी की कुछ माह के पश्चात उनके ससुराल वाले मायके से तीन लाख नकद लाने का दबाब बनाते हुए उन्हें प्रताड़ित करने लगे. कई बार मायके वालों की गरीबी का हवाला देते हुए ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ससुराल वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आया. शनिवार को पुनः ससुराल वाले मायके से दहेज की रकम लाने का दबाव बनाते हुए उन्हें प्रताड़ित करने लगा. जिसका विरोध करने पर पति, सास सीता देवी, शोभा देवी, नुतन देवी, विभाष यादव, चंदो यादव अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है