पत्नी को घर से निकाल युवक ने आधा दर्जन के विरुद्ध की शिकायत

थाना क्षेत्र के वारसावाद गांव में एक युवक की हरकत से ग्रामीण परेशान हैं. युवक ने अपनी पहली पत्नी के साथ मारपीट कर हत्या कर दी.

By SHUBHASH BAIDYA | April 25, 2025 8:33 PM

ग्रामीणों ने युवक को पकड़ किया पुलिस के हवाले, बॉन्ड भरवाकर छोड़ा

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के वारसावाद गांव में एक युवक की हरकत से ग्रामीण परेशान हैं. युवक ने अपनी पहली पत्नी के साथ मारपीट कर हत्या कर दी. जब दूसरी शादी की तो दूसरी पत्नी के साथ भी मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार युवक तीरो यादव ने पहली पत्नी की हत्या के बाद दूसरी शादी अमरपुर थाना क्षेत्र के बाजा गांव में शालिग्राम यादव के पुत्री रेखा देवी से की. शादी के बाद दो पुत्री और एक पुत्र है. इस बीच तीरो यादव ने पत्नी को तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगा. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट करते हुए घर से बाहर कर दिया. जिसके बाद तीरो यादव ने गांव के ही सोनू कुमार, छोटू कुमार, सुमन कुमार यादव, संतोष यादव सहित आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध बांका एसपी व डीएम से शिकायत कर दी. जिसमें आरोप लगाया है कि उक्त सभी लोगों के द्वारा उसकी पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर कर लापता कर दिया है. जिसके बाद मामला थाना तक पहुंचते ही पुलिस हरकत में आ गयी. पुलिस ने ग्रामीणों की खोज भी करना शुरू कर दी. जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो तीरो यादव भूमिगत हो गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तीरो यादव को पकड़ लिया और फिर पुलिस पदाधिकारी के सुपुर्द कर दिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो घटना की सारी सच्चाई कबूल कर ली. बाद में डांट फटकार लगाते हुए ऐसी गलती दोबारा भविष्य में नहीं करने की सख्त हिदायत देते हुए बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है