पंजवारा पंचायत भवन में बालवाड़ी केंद्र के प्रति किया जागरूक

पंजवारा पंचायत भवन में सोमवार को बालवाड़ी केंद्रों के संचालन और बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया

By GOURAV KASHYAP | December 8, 2025 6:41 PM

पंजवारा.

पंजवारा पंचायत भवन में सोमवार को बालवाड़ी केंद्रों के संचालन और बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बताया कि पंचायत के प्रत्येक वार्ड में एक-एक बालवाड़ी केंद्र संचालित किया जायेगा, ताकि छोटे बच्चों को नियमित रूप से शिक्षा, पोषण और देखभाल की सुविधा मिल सके. कार्यक्रम में सुपरवाइजर रंभा कुमारी, मीना देवी, कुमकुम कुमारी, चंदा देवी और सोनम देवी उपस्थित रहीं. वार्ड 12 के वार्ड सदस्य कामेश्वर दास और पंचायत के मुखिया भोला पासवान ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और बालवाड़ी केंद्रों की आवश्यकता पर जोर दिया. अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से बालवाड़ी केंद्रों को सफल बनाने में सहयोग की अपील की और बच्चों को नियमित रूप से केंद्रों से जोड़ने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है