पंजवारा थाना में जनता दरबार आज, सीधा एसपी से होगा आमलाेगों का संवाद
आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित निष्पादन और पुलिस-पब्लिक समन्वय को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पंजवारा थाना परिसर में आज यानि 26 दिसंबर को पंजवारा थाना में भव्य जनता दरबार का आयोजन होगा
पंजवारा. आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित निष्पादन और पुलिस-पब्लिक समन्वय को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पंजवारा थाना परिसर में आज यानि 26 दिसंबर को पंजवारा थाना में भव्य जनता दरबार का आयोजन होगा, जिसमें स्वयं बांका पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि इस विशेष जनता दरबार की शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी. इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान आम जनता से रूबरू होंगे और उनके लंबित आवेदनों व शिकायतों पर संज्ञान लेंगे. मालूम हो कि लोगों को छोटे स्तर पर लंबित मामलों के लिए ग्रामीणों को जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इस जनता दरबार के माध्यम से लोग अपनी शिकायत, समस्या या आवेदन सीधे पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे. मौके पर ही समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान का प्रयास किया जायेगा. थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि जिन भी व्यक्तियों की पुलिस से संबंधित समस्याएं लंबित हैं या जिन्हें अपनी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचानी है, वे निर्धारित समय पर पंजवारा थाना परिसर पहुंचें. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का उद्देश्य पारदर्शिता के साथ लोगों की समस्याओं को सुलझाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
