पत्नी को भगा ले जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के धौरी गांव निवासी महेंद्र दास ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही रामदास पर अपनी पत्नी व पुत्र को भगा ले जाने व बोलने पर भोला दास, पार्वती देवी, श्याम दास, निरंजन दास आदि के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Abhay Kumar | October 15, 2025 9:20 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के धौरी गांव निवासी महेंद्र दास ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही रामदास पर अपनी पत्नी व पुत्र को भगा ले जाने व बोलने पर भोला दास, पार्वती देवी, श्याम दास, निरंजन दास आदि के द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि मैं अपने भाई का इलाज करने के लिए अस्पताल गया था तभी मेरी पत्नी अंजू देवी अपने दो वर्षीय पुत्र व घर में रखा करीब 1 लाख का जेवर व 25 हजार नकद लेकर घर में किसी को कुछ बताये बिना निकल गयी. जब मैं अस्पताल से घर आया तो अपनी पत्नी को नहीं देखा. खोजबीन करने लगा तो पता चला कि गांव के ही रामदास मेरी पत्नी को भगा ले गया है. जब मैं उसके घर पर गया और पूछताछ किया तो उसके घरवाले ने बताया कि एक-दो दिन में मेरी पत्नी व बेटा आ जायेगा, लेकिन तीन-चार दिन बीत जाने के बाद भी मेरी पत्नी नहीं आयी. तब उसके घर गया तो उक्त लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा व धमकी दिया कि तुम्हारी पत्नी को नहीं लायेंगे जो करना है करो. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है