विद्युत चोरी मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र की बहोरना व साहबगंज पंचायत के चार गांव में विद्युत विभाग के द्वारा छापामारी किये जाने पर पांच लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया.

By Abhay Kumar | December 31, 2025 9:20 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र की बहोरना व साहबगंज पंचायत के चार गांव में विद्युत विभाग के द्वारा छापामारी किये जाने पर पांच लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया. इसके बाद सभी के विरुद्ध आर्थिक जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता विकास रंजन ने करायी है. प्राथमिकी में बिशनपुर के कपिल यादव के विरुद्ध 10794 रुपये का आर्थिक जुर्माना किया गया. इसके द्वारा घर में वैद्य कनेक्शन रहने के बावजूद बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही थी. वही अनमोल गिरी के विरुद्ध 11530 का आर्थिक जुर्माना किया गया. इसके द्वारा अपने ही घरेलू परिवेश में टोका लगाकर विद्युत की चोरी की जा रही थी. वहीं लुल्हा शिवलोक गांव के नागो यादव के विरुद्ध 12880 का आर्थिक जुर्माना किया गया. इसके द्वारा अपने वैद्य कनेक्शन होने के बावजूद बाईपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी. वहीं अजय यादव के विरुद्ध 8819 रुपये का आर्थिक जुर्माना किया गया. इसके द्वारा अपने घरेलू प्रवेश में टोका लगाकर विद्युत की चोरी की जारी थी. वहीं इसके अलावा साहबगंज बाजार के राजनारायण भगत के विरुद्ध 30048 रुपये का आर्थिक जुर्माना किया गया. यह अपने घरेलू परिसर में बाय पास कर बिजली की चोरी कर रहा था. सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है