Fake Robbery Case: बांका में नकली लूट कांड का खुलासा, CSP संचालक समेत तीन गिरफ्तार
Fake Robbery Case: बांका जिले में दो मई को हुई एक बड़ी लूट की घटना ने तब नया मोड़ ले लिया जब पुलिस जांच में यह पूरी साजिश नकली निकली. सीएसपी संचालक ने अपने ही भांजे और भतीजे के साथ मिलकर 4 लाख 66 हजार रुपये की फर्जी लूट की कहानी रची थी ताकि बीमा क्लेम लिया जा सके.
By Paritosh Shahi | May 5, 2025 7:26 PM
Fake Robbery Case, चंदन कुमार, बांका: बांका जिले के सदर थाना क्षेत्र में 2 मई को एक बड़ी लूट की झूठी कहानी का खुलासा हुआ है. यहां के सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) संचालक सुनील कुमार चौधरी ने खुद ही अपने भांजे और भतीजे के साथ मिलकर 4 लाख 66 हजार रुपये की लूट की साजिश रची थी. सुनील ने पुलिस को बताया था कि वह बांका से एडीवी बैंक से पैसे लेकर जा रहा था तभी घुटिया मोड़ के पास चार लोगों ने हथियार दिखाकर उससे पैसे और मोबाइल छीन लिए.
पुलिस ने क्या खुलासा किया
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों से पता चला कि असली लुटेरे कोई और नहीं बल्कि खुद सुनील और उसके रिश्तेदार थे. फुटेज में देखा गया कि सुनील ने पैसे अपने भांजे की बाइक की डिक्की में रखे और मोबाइल लूट की बात भी झूठी साबित हुई क्योंकि घटना स्थल पर उनका मोबाइल लोकेशन नहीं मिला.
पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि उन्होंने बीमा कंपनी से क्लेम लेने के लिए यह झूठी लूट की कहानी बनाई थी. पुलिस ने सुनील, कृष्ण कुमार और आशुतोष आनंद को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. जांच में यह भी सामने आया कि 3 लाख रुपये सीएसपी के ग्राहकों को दे दिए गए थे. 1.5 लाख रुपये शादी की तैयारी में खर्च किए गए और 16 हजार रुपये नकद पुलिस ने बरामद कर लिए. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी.
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .