बिरनी हमले से वृद्ध महिला की मौत, परिजनों में मातम

बिरनी हमले से वृद्ध महिला की मौत, परिजनों में मातम

By Abhay Kumar | October 4, 2025 9:11 PM

बेलहर. चित्रसेन गांव में मवेशी के लिए पत्ता तोड़ने गई 64 वर्षीय वृद्ध महिला सुदामा देवी बिरनी (ततैया) के हमले से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना ने परिजनों और गांव में शोक का माहौल पैदा कर दिया है. जानकारी के अनुसार, सुदामा देवी अपने घर के पीछे बगीचे में मवेशी के लिए पत्ता तोड़ रही थीं. इसी दौरान लीची के पेड़ में लगे बिरनी का छत्ता गिर गया व बिरनी के झुंड ने वृद्ध महिला पर हमला कर दिया. महिला ने चिल्लाते हुए बचने का प्रयास किया, लेकिन हमले से वह वहीं गिर गयी. हल्ला सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, तब भी बिरनी उन पर हमला करने के लिए दौड़ी. परिजनों ने आग जलाकर बिरनी को भगाया. वृद्ध महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पहले सदर अस्पताल बांका और फिर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया. लेकिन भागलपुर जाते समय ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुत्र प्रेम कुमार तांती, प्रकाश तांती, सुनील कुमार तांती समेत अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. ग्रामीणों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है