ककबारा पैक्स से डीएम ने किया धान खरीद का शुभारंभ
Instructions for maximum paddy purchase as per target
फोटो 15 बांका 1 फीता काटकर धान खरीद का शुभारंभ करते डीएम. बांका. डीएम नवदीप शुक्ला ने शनिवार को सदर प्रखंड के ककबारा पैक्स में धान खरीद कार्य का विधिवत शुभारंभ किया. और इसके बाद डीएम ने धान खरीद में उपयोग होने वाले उपकरणों, अभिलेखों, फिंगर प्रिंट स्कैनर, नमी मापक यंत्र, मापतौल यंत्र, क्रय सह भुगतान पंजी, धान अस्वीकार पंजी, स्टॉक रजिस्टर, पावती रसीद आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधन से किसानों से की जा रही धान खरीद की जानकारी ली. जिसमें बताया गया कि अबतक दो किसानों से कुल 60 क्विंटल धान अधिप्राप्ति की जा रही है. डीएम ने कहा कि धान खरीद पूर्णतः पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं किसान हितैषी तरीके से संचालित हो. साथ ही किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने सहित पंजीकृत किसानों से लक्ष्य के अनुरूप अधिकतम धान अधिप्राप्ति का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक खाद्य निगम, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उधर जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आबदीन ने एक पत्र जारी कर सभी क्रय समितियों को संबंधित बैंक शाखा प्रभारी, प्रबंधक से नियमानुकूल एकरारनामा कर कार्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
