प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक को सरकारी सेवा में नियुक्ति की मांग

थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार में बुधवार को ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वयक समिति की एक बैठक डाॅ नागेश्वर प्रसाद साह के मकान में डाॅ अर्जुन पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By Abhay Kumar | September 10, 2025 9:20 PM

ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वयक समिति की बैठक आयोजित बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार में बुधवार को ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वयक समिति की एक बैठक डाॅ नागेश्वर प्रसाद साह के मकान में डाॅ अर्जुन पाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में संगठनात्मक कार्यों पर विचार किया गया. इसमें बताया गया कि प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक को सरकार के द्वारा अब तक कोई सहयोग नहीं मिला है. बैठक में प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक को सरकारी सेवा में नियुक्ति की मांग की गयी है. इस मौके पर समिति के सचिव डाॅ मनीष कुमार, डाॅ रामचंद्र भगत, डाॅ संतोष कुमार, डाॅ रामावतार साह, डाॅ सज्जन कुमार, डाॅ सियाराम ठाकुर, डाॅ विद्यानंद ठाकुर, डाॅ कपिल देव सिंह सहित अन्य ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है