दूध बेचने निकले युवक का बहियार में मिला शव, गर्दन पर रस्सी का था जख्म

थाना क्षेत्र के नकटी बिशनपुर गांव के जोगीवाड़ा बहियार में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी

By Abhay Kumar | August 28, 2025 8:20 PM

हत्या की आशंका. नकटी बिशनपुर गांव के जोगीवाड़ा बहियार की घटना बेलहर. थाना क्षेत्र के नकटी बिशनपुर गांव के जोगीवाड़ा बहियार में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान विशनपुर गांव निवासी अशोक दास (45) के रुप में हुई. जानकारी के अनुसार मृतक गत बुधवार की देर संध्या अपनी गाय का दूध बेचने के लिए हर दिन की तरह दूसरा टोला बहियार गया था. जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया. जिसके बाद रात्रि में परिजनों ने फोन कर पता करने का प्रयास किया. लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया. परिजन रात्रि में यह सोचकर भी निश्चित हो गये कि गणेश पूजा को लेकर कहीं भजन-कीर्तन में होगा. गुरुवार की सुबह गांव के कुछ लोग जोगीबाड़ा बहियार की ओर गये तो देखा कि बहियार में अशोक दास का शव पड़ा हुआ है. जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी में जुट गयी. मृतक के गर्दन पर रस्सी का जख्म था. उसकी दोनों आंखें भी फटी हुई थी. शव को देख परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. मौजूद लोगों की भी आंखे नम थी. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच के लिए सैंपल कलेक्ट करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि देर रात अशोक का एक वीडियो गणेश पूजा में डांस करते हुए भी वायरल हुआ है. हालांकि हत्या का कोई कारण परिजनों के द्वारा स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी शोभा देवी, पुत्र रोहित कुमार, बादल कुमार, पुत्री काजल कुमारी, कोमल कुमारी, आदित्य कुमार, दिव्यांशु कुमार आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि अशोक एक गरीब परिवार से आता था, जो घर में एक गाय रखी थी और वह गाय का दूध बेचता था. उनका किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नही था. इसके बाद भी उनकी हत्या परिजनों को भी समझ में नहीं आ रहा है. उधर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि घटना प्रथम दृष्टि हत्या प्रतीत हो रही है. लेकिन किस कारण और क्यों हुई इसके लिए हर बिंदु पर जांच की जा रही है. जांच पूरा होने के बाद ही स्पष्ट कुछ भी बताया जा सकता है. फिलवक्त परिजन के द्वारा थाना में कोई आवेदन नही दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है