गैस चूल्हे से लगी आग के कारण दुकान में रखे आधा दर्जन सिलेंडर विस्फोट, आधा दर्जन लोग जख्मी

जख्मी को खतरे से बाहर होने की बात डॉक्टर के द्वारा बताया जा रहा है.

By Abhay Kumar | November 6, 2025 10:38 PM

फोटो 6 – बेलहर 1, 2, 3. दुकान में लगी आग, जख्मी एवं आग बुझाने के बाद सिलिंडर के साथ फायर ब्रिगेड की टीम बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार के दिलखुश चाय दुकान में गैस चूल्हे से लगी आग के कारण दुकान में रखें पेट्रोल एवं सिलिंडर से एकाएक आग बेकाबू हो गया. जिससे आसपास के दो-तीन दुकान में आग लग गयी और लगातार आधा दर्जन सिलिंडर विस्फोट होने लगा. इसके बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं इस घटना में दुकान में आये ग्राहक एवं दुकानदार सहित आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राइवेट क्लीनिक में कराया गया. हालांकि सभी जख्मी को खतरे से बाहर होने की बात डॉक्टर के द्वारा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार संध्या 7:30 बजे चाय दुकान पर चाय बनाने के क्रम में गैस चूल्हे की आग से दुकान में एकाएक आग लग गयी. जिसके बाद दुकान में रखे पेट्रोल के कारण आग का भयानक विस्फोट हो गया. जिससे वहां पर खड़े लोग झुलस कर जख्मी हो गये. सभी जख्मी वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. दुकान में रखे पेट्रोल से विस्फोट से आसपास के दूसरे चाय दुकान तथा पूजा सामग्री दुकान एवं अन्य दुकानों में भी आग पकड़ लिया. वहीं दिलखुश चाय दुकान के अंदर लगभग दो दर्जन गैस सिलिंडर रखा हुआ था. जिसके कारण उसमें से आधे दर्जन सिलिंडर में एक-एक कर विस्फोट होनी शुरू हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने फायर ब्रिगेड एवं एंबुलेंस को फोन कर बुलाया. इसके बाद आग को बुझाने के लिए प्रयास किया जाने लगा. घटना में दुकानदार का पुत्र कृष कुमार भगत, ग्राहक जितेंद्र कुमार यादव, अंकित कुमार एवं बारा गांव के दो अजीत कुमार आग की लपट से झुलसकर जख्मी हो गया. वहीं आकाश कुमार भी मामूली रूप से जख्मी है. वही इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि चाय दुकान में पेट्रोल एवं गैस की बिक्री की जा रही थी. चाय बनाने के क्रम में गैस चूल्हे से आग लगी, जो भयानक रूप पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है