अति पिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली को लेकर हुआ सम्मेलन

अति पिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली को लेकर हुआ सम्मेलन

By SHUBHASH BAIDYA | April 24, 2025 9:50 PM

बांका. राष्ट्रीय जनता दल अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के तीन मई को पटना के मिलर हाई स्कूल में होने वाले अति पिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली की तैयारी को लेकर एक दिवसीय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्धाटन झारखंड सरकार के उद्योग, कौशल विकास और श्रम संसाधन मंत्री संजय प्रसाद यादव व राजद के अति पिछला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. पटना में आयोजित होने वाले अतिपिछड़ा जगाओ-तेजस्वी सरकार बनाओ रैली को सफल बनाने के लिए जान लगा देंगे. बांका जिले से 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पटना ले जाया जायेगा. इसके लिए वह हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के मशीहा है. अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को हमेशा आगे लाने का काम किया है. कम अवधि के समय में ही तेजस्वी यादव ने पांच लाख लोगों को नौकरी दी. वहीं कई अतिपिछड़ा वर्ग के नेता जदयू और भाजपा में चले गये, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. वह ठगा हुआ महसूस कर रहे है. लालू यादव हर वर्ग को अपने साथ लेकर चलने का काम किया है, जो अब तेजस्वी यादव कर रहे है. आगे उन्होंने कहा कि झारखंड में जिस प्रकार चुनाव में विजयी रहे, उसी प्रकार बिहार में भी इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनाएंगे, इसके लिए मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें जगाने का काम करेंगे. वहीं राजद के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार साहनी ने कहा कि पटना के मिलर हाई स्कूल में होने वाले रैली की तैयारी की जा रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागदारी हो इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. उधर महिला राजद जिलाध्यक्ष कंचन कुमारी ने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग के 114 जातियां जिनका 36 प्रतिशत आवादी है. उनतक तेजस्वी यादव जी के विजन एवं संकल्प को पहुंचाने में फसल रहते है तो अगला मुख्यमंत्री बनने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता. मौके पर धोरैया के विधायक भूदेव चौधरी, पूर्व विधायक रामदेव यादव, राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, मो. अबु हांसमी, ओम प्रकाश गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है