शराब लेकर जा रही बाइक ने दंपती को मारी टक्कर, गंभीर घायल
भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बीरनगढ़ के समीप दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस ने मौके से शराब सहित बाइक को किया जब्त, तस्कर फरार
पंजवारा. भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर बीरनगढ़ के समीप दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शिवशंकर यादव और उनकी पत्नी रूबी देवी थाना क्षेत्र के कैतपुरा गांव की निवासी हैं. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवशंकर यादव अपनी पत्नी के साथ बाइक से ससुराल डाड़े जा रहे थे. इसी दौरान बौंसी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने बीरनगढ़ के समीप उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के बाद दूसरा बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया.हैरत की बात यह रही कि फरार युवक की बाइक के तहखाने से 180 मिली की विदेशी शराब की बोतल जो करीब चार लीटर बरामद हुई है. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना बाराहाट पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी भूषण प्रसाद सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि फरार बाइक सवार के खिलाफ विदेशी शराब की बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ ही पुलिस कारोबारी की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
