बिहार के बांका में पुलिस गश्ती गाड़ी देखकर घबराया ड्राइवर तो पलटी पिकअप, खाद के बीच छिपाया शराब का खेप बरामद
बिहार के बांका जिले में एक पिकअप वाहन का चालक पुलिस की गश्ती गाड़ी देखकर हड़बड़ाया और असंतुलित होकर गाड़ी पलट गयी. वाहन से शराब का खेप बरामद किया गया.
बिहार के बांका में चोरी-छिपे शराब का खेप लेकर जा रहा वाहन हादसे का शिकार हो गया. पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया. गाड़ी सड़क किनारे पलट गयी. जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो यूरिया खाद के बीच शराब छिपाया गया था.
ड्राइवर ने देखी पुलिस की गश्ती गाड़ी, असंतुलित होकर पलटा वाहन
बांका जिले में देवघर मुख्य मार्ग पर जमदाहा-जयपुर के बलकनाथ मोड़ के पास पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखकर यूरिया खाद लोड पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गया. जब वाहन की तलाशी ली गयी तो गाड़ी के अंदर से 3.75 एमएल की करीब 40 पेटी शराब का खेप बरामद हुआ .
देवघर से बांका जा रहा था वाहन
बरामद शराब को पुलिस जब्त करके थाना लेकर आयी. जब्त शराब की गिनती में पुलिस जुटी. बता दें कि जब्त किया गया वाहन देवघर से बांका की ओर जा रहा था. इसी दौरान घटनास्थल पर पुलिस को देखकर चालक वाहन लेकर भागने लगा. तेज रफ्तार की वजह से पिकअप वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया.
बोले थानाध्यक्ष
जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर से वाहन और विदेशी शराब के खेप को जब्त कर लिया गया है. मौके पर से पिकअप वाहन के चालक और सहचालक भागने में सफल रहा है.पुलिस मामले को जांच कर रही है.
