ऑटोमोबाइल्स दुकानें खुलीं, सेनेटाइजेशन के बाद ही बाइक की होगी सर्विसिंग

गत 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाईल्स सेक्टर की सभी कार्यकलाप अवरुद्ध था. लेकिन राज्य सरकार की ओर से गिर रहे अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शर्तों के साथ ऑटोमोबाईल्स सेक्टर को चालू करने का निर्देश जारी किया है.

By Prabhat Khabar | May 13, 2020 6:08 AM

बांका : गत 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाईल्स सेक्टर की सभी कार्यकलाप अवरुद्ध था. लेकिन राज्य सरकार की ओर से गिर रहे अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शर्तों के साथ ऑटोमोबाईल्स सेक्टर को चालू करने का निर्देश जारी किया है. इसी क्रम में 46वें दिन सोमवार से शहर का ऑटोमोबाईल्स दुकान खोला गया. बाईक का शोरुम सप्ताह में तीन खुला रहेगा, जिसके अंतर्गत सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार शामिल है.

जबकि बाईक सर्विस सेंटर सुबह 10 बजे से शाम के छह बजे तक खुले रखने का आदेश जारी हुआ है. सर्विस सेंटर सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे. इसको लेकर शहर स्थित मां तारा ऑटोमोबाईल्स, बजाज मोटरसाईकिल शोरुम के सर्विस इंचार्ज मोनू कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार सर्विस सेंटर खोला गया है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, यथा संभव डिजिटल पैमेंट, प्रत्येक दिन सर्विस एरिया सेनेटाईज, ग्राहकों का थर्मल स्क्रीनिंग, सभी कर्मियों को मास्क पहनने की अनिवार्यता लागू की गयी है.

वहीं सर्विस में पहुंचे ग्राहकों को भी मास्क लगाकर आने की सूचना दी गयी है. जो ग्राहक मास्क का उपयोग नहीं करते हैं, उन्हें सर्विस से वापस किया जाता है. इस दौरान सर्विस के पहले बाईक को सेनेटाईज भी किया जा रहा है. इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी प्रकार की कोरोना संदेह होने पर इसकी सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को दी जा रही है. वहीं शोरुम के प्रबंधक सुजीत कुमार ने बताया है कि बाइक खरीद के पहुंचे लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है कि वो कम से कम संख्या में बाइक खरीदारी को पहुंचे, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.

Next Article

Exit mobile version