पुलिस पर हमला मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

थाना क्षेत्र के लुल्हा गांव के पास पांच माह पूर्व अवैध बालू खनन कर जा रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस के द्वारा जब्त किया गया था.

By Abhay Kumar | October 15, 2025 8:12 PM

बेलहर. थाना क्षेत्र के लुल्हा गांव के पास पांच माह पूर्व अवैध बालू खनन कर जा रहे एक ट्रैक्टर को पुलिस के द्वारा जब्त किया गया था. जब्त ट्रैक्टर को थाना लाने के क्रम में पुलिस बल पर बालू माफिया के द्वारा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को शंभुगंज थाना क्षेत्र के करसोप गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना कांड 153/25 मामले में शंभुगंज थाना क्षेत्र के करसोप गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अमरजीत कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. जब्त ट्रैक्टर अमरजीत यादव के नाम से ही था. अभियान में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद के साथ पुअनि आदित्य कुमार व पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है