भागवत कथा दिव्य प्रवचन ज्ञान यज्ञ को ले निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा
प्रखंड क्षेत्र के साहबगंज बाजार में श्रीमद् भागवत कथा भक्ति संगीतमय दिव्य प्रवचन ज्ञान यज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.
बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के साहबगंज बाजार में श्रीमद् भागवत कथा भक्ति संगीतमय दिव्य प्रवचन ज्ञान यज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इस मौके पर सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु बदुआ नदी से जल लेकर नगर भ्रमण करते हुए प्रवचन स्थल साहबगंज काली स्थान पहुंचे, जहां भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. भागवत कथा प्रवचन वृंदावन से बालिका व्यास श्रेयांसी पांडेय के द्वारा नौ दिवसीय किया जायेगा, जो पांच से 13 दिसंबर तक संध्या छह बजे से 10 बजे रात्रि तक होगी. कलश शोभायात्रा में चंदन विश्वकर्मा, स्वीटी विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, अनिता कुमारी, गुड़िया देवी, सुबोध साह, विनोद भगत, अरुण साह, विट्टू कुमार, शांति देवी, नेहा कुमारी, छोटी कुमारी, हंसिका विश्वकर्मा, मायरा विश्वकर्मा, गोविंद विश्वकर्मा, सुरेश मालाकार, सौशन केशरी, लक्ष्मण साह, संजीव रजक सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
