इंगलिशमोड़-पुनसिया मुख्य मार्ग पर बना जानलेवा गड्डा
इंगलिशमोड़-पुनसिया मुख्य मार्ग पर बना जानलेवा गड्डा
जाम लगने से राहगीरों को होती है काफी परेशानी अमरपुर क्षेत्र के इंगलिशमोड़-पुनिसया मुख्या पथ पर मादाचक गांव के समीप सड़क के बीचो बीच बड़ा गड्ढा जानलेवा बनता जा रहा है. जर्जर हो चुके इस मार्ग के मरम्मत कराने की दिशा में कोई ठोस प्रशासनिक पहल नहीं हो रही है. गड्ढे की मरम्मत नहीं होने से यह दिन प्रतिदिन बड़ा होता जा रहा है. इस गड्ढा को पार करते समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को भी भय बना रहता है. आये दिन इस जर्जर मार्ग पर लोग चोटिल भी हो रहे है. शुक्रवार की सुबह से ही उक्त सड़क पर छोटी व बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिससे इस मार्ग होकर सफर करने वाले यात्रियों व राहगिरों को काफी परेशानी हुई. स्थानीय मादाचक व सिमरपुर आदि गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इंगलिशमोड़ भाया पुनसिया मुख्य पथ से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटी व बड़ी वाहन गुजरती हैं. यह पथ बिहार से झारखंड सीमा को जोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. प्रतिदिन इस पथ से आम लोग धौरैया, पुनसिया, ढाकामोड़, बौंसी, बाराहाट, हसडीहा आदि जगहों पर छोटी व बड़ी वाहनों की मदद से आवाजाही करते हैं. मादाचक गांव के समीप मुख्य पथ के बीचोबीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिस कारण आये दिन छोटी व बड़ी वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. करीब तीन चार माह से सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. शुक्रवार की सुबह जर्जर हो चुकी सड़क के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिस कारण कई स्कूली वाहन भी जाम में घंटो फंसे रहे. स्कूली छात्र समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाये. ग्रामीणों ने विभाग से अविलंब इस जर्जर सड़क की मरम्मती कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
