नक्सली के शहादत दिवस पर अलर्ट

कटोरिया : बांका व जमुई जिला के बॉर्डर एरिया के नक्सल प्रभावित जंगलों में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा शहादत सप्ताह मनायी जा रही है. अब तक शहीद नक्सली नेताओं व साथियों को ‘लाल सलाम’ की शहादत देने को लेकर 19 से 25 नवंबर तक शहादत दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है. इधर नक्सली संगठन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 21, 2019 8:01 AM

कटोरिया : बांका व जमुई जिला के बॉर्डर एरिया के नक्सल प्रभावित जंगलों में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा शहादत सप्ताह मनायी जा रही है. अब तक शहीद नक्सली नेताओं व साथियों को ‘लाल सलाम’ की शहादत देने को लेकर 19 से 25 नवंबर तक शहादत दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है. इधर नक्सली संगठन के इस कार्यक्रम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के सभी थाना व ओपी के पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क व मुस्तैद रहते हुए हर गतिविधि की सूचना एकत्रित करने का निर्देश दिया गया है. इधर बुधवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) डी कंपनी 16वीं बटालियन के सूइया कैंप के अधिकारियों व जवानों एवं आनंदपुर ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से जमुई जिला के बॉर्डर से सटे लगभग एक दर्जन गांवों में सर्च अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट अंजन सरकार ने किया.
जिसमें इंस्पेक्टर जीडी मुकेश कुमार व आनंदुपर ओपी के अवर निरीक्षक दूबे के अलावा काफी संख्या में एसएसबी जवान आधुनिक हथियारों के साथ लैश होकर शामिल थे. एसएसबी ने हरदिया, पड़रिया, कटहराटांड़, रैनी झरना आदि गांवों के साथ-साथ अगल-बगल के जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों में सघन रूप से पैदल मार्च करते हुए एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. इस क्रम में रास्ते के पुल-पुलिया की भी जांच की गयी.

Next Article

Exit mobile version