शराब नहीं देना आदिवासी महिला को पड़ा महंगा, दो युवकों ने गला रेत कर दी हत्या

बांका : बिहार के बांका में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधियातरी आदिवासी गांव में शराब नहीं देने पर एक महिला की दो अपराधियों ने मिलकर गला रेत हत्या कर दी. घटना बीते एक जनवरी की देर रात बतायी जा रही है. मृतका सालो मुर्मू (35 वर्ष) प्राथमिक विद्यालय दुधियातरी में रसोइया पद पर भी कार्यरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2019 8:07 PM

बांका : बिहार के बांका में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधियातरी आदिवासी गांव में शराब नहीं देने पर एक महिला की दो अपराधियों ने मिलकर गला रेत हत्या कर दी. घटना बीते एक जनवरी की देर रात बतायी जा रही है. मृतका सालो मुर्मू (35 वर्ष) प्राथमिक विद्यालय दुधियातरी में रसोइया पद पर भी कार्यरत थी. घटना की सूचना मिलते ही देर रात सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आये. वहीं इस बाबत मृतका का पुत्र सुरेश मुर्मू ने पुलिस को घटना की सारी जानकारी देते हुए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, अबतक सदर थाना पुलिस संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में विफल है.

मृतका पुत्र ने अपने बयान में बताया कि नौ बजे के बाद सभी परिवार खाना खाकर सोये हुए थे. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगा. उसके दरवाजा खोलने के बाद दोनों युवक दारु की मांग करने लगा. मना करने पर वे दोनों मारपीट करने लगे. इसी बीच उसकी मां भी बीच-बचाव के लिए आ गयी. दोनों युवकों ने फिर से शराब देने की धमकी दी. महिला ने कहा कि शराबबंदी है, इसलिए शराब नहीं बनाते हैं. इसी बात से गुस्से में आकर एक युवक ने धारदार हथियार महिला के मुंह में डाल दिया, उसके बाद जबड़ा चीरते हुए गला रेत दिया. थोड़ी देर बाद ही तड़प-तड़प कर महिला की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी जंगली इलाके में तेज बाइक से फरार हो गया.