रंगोली उकेर छात्राओं ने दिखाया हुनर

एसवीपी विद्या विहार में रंगोली प्रतियोगिता बौंसी. एसवीपी विद्या विहार में स्कूली छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को संस्थान के निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह के उपस्थिति में किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने बेहतरीन व आकर्षक रंगोली का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता को तीन ग्रुपों में बांटा गया था. जिसमें निर्णायक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2017 2:45 PM
एसवीपी विद्या विहार में रंगोली प्रतियोगिता
बौंसी. एसवीपी विद्या विहार में स्कूली छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को संस्थान के निदेशक रणविजय प्रसाद सिंह के उपस्थिति में किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्राओं ने बेहतरीन व आकर्षक रंगोली का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता को तीन ग्रुपों में बांटा गया था. जिसमें निर्णायक मंडली के अनुसार ग्रुप ए में ब्लू हाउस की दशम वर्ग की अंशु भारती जबकि नवम वर्ग की छात्रा एकता पाठक, अंकिता सुमन, सुदंश प्रवीन, खुशी तथा अष्टम वर्ग की मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इसी ग्रुप में दूसरे स्थान पर रेड हाउस की दशम वर्ग की सुंबुल, मेहर, प्रिया मुर्मू, पल्लवी, वर्ग नवम की पायलवीर एवं अष्टम वर्ग की अंजली कुमारी ने हासिल किया. तीसरे स्थान पर सेफ्रान हाउस की दशम वर्ग की रीतिका राज एवं ग्रीन हाउस की पलक सानिया, प्रेरणा राठौर, वैष्णवी भारती नवम वर्ग की जेसिका, वंशी, दिव्या राय एवं अष्टम वर्ग की हिना रही. जबकि ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर रेड हाउस की सलोनी, रितुराज, दिप्ती चौधरी, आकांक्षा, इसैना परवीन एवं लवली, दूसरे स्थान पर ब्लू हाउस की खुशी, गुंजन, प्रिया कोमल, संध्या, मारिया एवं सेफ्रान हाउस की प्रेयसी, सलोनी, आस्था, आंचल, जान्हवी सलोनी, वहीं तीसरे स्थान पर ग्रीन हाउस की सपना, श्वेता, गुलिस्ता, परवीन रिया, हनी साक्षी जबकि ग्रुप सी में प्रथम स्थान पर रेड हाउस की कोमल, अनुराधा, गुड़िया, प्रतिभा, तनुप्रिया, किरण, मानसी पलक, रिया, स्वीटी, दूसरे स्थान पर सेफ्रन हाउस की तेजस्वनी, प्रगति, ज्योति, मीना परवीन, रौशनी प्रिया, लक्ष्मी, तीसरे स्थान पर ग्रीन हाउस की बुसेरा खातनू, रिम्मी राजनंदनी, जया, मुस्कान, सिद्घी सेन आदि रही. इस अवसर पर विद्यालय सचिव शशिकांत विक्रम, शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा एवं सभी शिक्षककर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version