देसी रिवाल्वर व खोखा के साथ युवक गिरफ्तार

दाउदनगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तिवारी मुहल्ला स्थित एक घर में छापेमारी कर एक देसी रिवाल्वर और एक खोखा बरामद करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है

By SUJIT KUMAR | July 12, 2025 6:29 PM

दाउदनगर. दाउदनगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तिवारी मुहल्ला स्थित एक घर में छापेमारी कर एक देसी रिवाल्वर और एक खोखा बरामद करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान तिवारी मुहल्ला निवासी सुरेंद्र तिवारी के पुत्र अभय कुमार के रूप में हुई है. एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि इस संबंध में दाउदनगर थाना कांड संख्या 466/ 25 दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. छापेमारी टीम में पीएसआइ भाषा पल्लवी एवं अभिषेक कुमार तथा सिपाही उदय शंकर कुमार व सुप्रिया कुमारी शामिल रहे. एसडीपीओ ने बताया कि रात्रि करीब एक-डेढ़ बजे के आसपास थाना को आसूचना प्राप्त हुई कि तिवारी मुहल्ला में एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार है. थानाध्यक्ष विकास कुमार एवं उनकी टीम द्वारा छापेमारी की गयी और अभय कुमार को गिरफ्तार करते हुए एक अवैध रिवाल्वर और एक खोखा बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है