शादी के 11 दिन बाद मॉर्निंग वॉक के दौरान दुर्घटना में युवक की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा मिर्जा गांव स्थित खैरा टांड़ पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आया

By SUJIT KUMAR | June 12, 2025 5:26 PM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा मिर्जा गांव स्थित खैरा टांड़ पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आयाऔरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा मिर्जा गांव स्थित खैरा टांड़ पर मॉर्निंग वॉक के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 29 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान खैरा मिर्जा गांव निवासी गणेश शर्मा के पुत्र सुदामा कुमार शर्मा के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की सुबह की है. जानकारी मिली कि एक जून को ही सुदामा की शादी हुई थी. पत्नी के हाथों की मेहंदी छूटने से पहले ही दुर्घटना में उसकी जान चली गयी. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि एक जून को सुदामा की शादी रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित ईदगाह मुहल्ला निवासी सुरेश शर्मा की बेटी मधु के साथ शादी हुई थी. 28 मई को तिलक हुआ था. वह प्रतिदिन घर से सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए बधार तरफ टहलने जाता था. गुरुवार की सुबह भी वह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए गांव सेे एक किलोमीटर दूर पूरब दिशा की ओर खैरा टांड़ तरफ टहलने गया था. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन उसे रौंदती हुई फरार हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

मधु के हाथों से मेहंदी के रंग भी नहीं छूटे थे कि उसका सुहाग उजड़ गया

घटना के बाद घटनास्थल के आसपास मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों ने देखा तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीण व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल कर्मियों की सूचना पर नगर थाने की पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पता चला कि मृतक चार भाई व एक बहन में संझला था. उसके पिता फर्नीचर का व्यवसाय करते थे. अपने पिता के व्यवसाय में वह भी घर पर रहकर हाथ बटाया करता था. घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. हाल ही में सुदामा की शादी हुई थी. मृतक की पत्नी मधु के हाथों से मेहंदी के रंग भी नहीं छूटे थे कि उसका सुहाग उजड़ गया. सदर अस्पताल में मौजूद लोग विधि के विधान को कोस रहे थे. घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. टक्कर मारकर फरार अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है