बिजली के खंभे में दौड़ रही करेंट की चपेट में आया युवक, अस्पताल पहुंचने के पहले तोड़ा दम

जसोईया मोड़ स्थित तालाब के समीप काम कर रहा था. उसी जगह पर एक बिजली का खंभा खड़ा था, जिसे वह देख नही सका और काम करने के दौरान ही अचानक बिजली के लोहे के खंभे में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आ गया

By SUJIT KUMAR | June 2, 2025 6:19 PM

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के जसोइया मोड़ स्थित तालाब के समीप बिजली करेंट की चपेट में आने से वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के बेली गांव निवासी रामेश्वर साव के पुत्र सुरेंद्र साव के रूप में हुई है. घटना सोमवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र साव किसी प्लांट में काम करता था. उसी की कमाई से परिवार की परवरिश चलती थी. सोमवार की दोपहर वह जसोईया मोड़ स्थित तालाब के समीप काम कर रहा था. उसी जगह पर एक बिजली का खंभा खड़ा था, जिसे वह देख नही सका और काम करने के दौरान ही अचानक बिजली के लोहे के खंभे में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आ गया. हालांकि, खंभे में करेंट दौड़ने की जानकारी सुरेंद्र को नही थी, अन्यथा उसकी जान बच सकती थी. खंभे को पकड़ते ही उसे जोर का झटका लगा और क्षण भर में ही उसकी जान चली गयी. घटना के बाद उस जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने उसे जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर उठे. पता चला कि मृतक सुरेंद्र साव की एक मासूम बेटी है. हालांकि, घटना को लेकर पूरी जानकारी देने से परिजन बचते हुए निकले. कुछ लोगों द्वारा घटना की जानकारी छिपाने का प्रयास भी किया जा रहा था. पता यह भी चला कि शहर के ही कुछ नामचीन नेताओं द्वारा मामले को रफा-दफा भी किया जा रहा है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिजली करेंट से एक युवक की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कर के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में अभी तक परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुआ है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है