कार्यकर्ताओं ने बैठक में दिखायी एकजुटता

मतदाता गहन पुनरीक्षण में बरती जा रही अनियमितता

By SUJIT KUMAR | July 13, 2025 4:47 PM

मतदाता गहन पुनरीक्षण में बरती जा रही अनियमितता

ओबरा.

रविवार को भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक संत पदारथ भवन में सत्येंद्र मेहता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता जनार्दन प्रसाद व पार्टी जिला सचिव मुनारिक राम समेत अन्य शामिल हुए. कहा कि वोटर लिस्ट के गहन पुनरीक्षण में पूरी तरह अनियमितता बरती जा रही है. अभी तक सभी घरों में फाॅर्म नहीं दिया गया है. साथ ही बीएलओ की ओर से मात्र एक फाॅर्म दिया जा रहा है और पावती रसीद नहीं दी जा रही है, जबकि चुनाव आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि सभी मतदाताओं को पावती रसीद देनी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी से पूछा गया कि पावती रसीद एक भी बीएलओ नहीं दे रहे हैं, तो इस पर उन्होंने बताया कि सभी को पावती रसीद देनी है, फिर भी नहीं दी जा रही है. आखिर मतदाताओं के पास प्रमाण नहीं रहेगा, तो आपत्ति कैसे दर्ज करायी जायेगी. कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि अगर पावती रसीद वोटरों को नहीं मिली, तो भाकपा माले बड़ा आंदोलन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी का घेराव करेंगे. बैठक में विनोद पासवान, उपेंद्र पासवान, गया कुमार, देवशरण मेहता, राजकिशोर मेहता, युवा नेता विकास कुमार, राजेश कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि दिनेश राम, रघुवंश मेहता, सुभाष मेहता आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है