मांगों को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर एसएफसी के मजदूरों ने हसपुरा के एसएफसी के गोदाम के समक्ष प्रदर्शन किया

By SUJIT KUMAR | July 10, 2025 5:13 PM

हसपुरा. अपनी मांगों को लेकर एसएफसी के मजदूरों ने हसपुरा के एसएफसी के गोदाम के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कौलेश्वर पासवान ने किया. गणेश राजवंशी, कौलेश्वर पासवान आदि ने कहा कि हमारी मांगे जबतक पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा. मजदूरों ने पैसे का भुगतान नियमित रूप से करने, प्रति बोरा पांच रुपये 75 पैसे को लिखित रूप से करने सहित कई मांगे उठायी. सरकार तथा विभाग हम मजदूरों के लिए कुछ नहीं सोच रही है. गोदाम के आसपास न तो पेयजल की सुविधा है और नहीं शौचालय की ही व्यवस्था है. यह सभी मजदूरों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि जब-जब हड़ताल होती है, तो सिर्फ आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिलता. पिछले वर्ष भी हड़ताल जब हुई तो पैसे की बढ़ोतरी कर छोड़ दिया गया. कहा कि हमलोग गरीब परिवार से आते हैं. इसी मजदूरी के पैसे से खाना पीना से लेकर परिवार का भरण-पोषण तथा पढ़ाई -लिखाई होता है,लेकिन हमलोगों को मजदूरी का पैसा समय पर नहीं मिल पाता है. सीएम नीतीश कुमार, डीएम व विभागीय पदाधिकारियों से समस्याओं को शीघ्र दूर करने की मांग की है. मुंशी साव, रामस्वरूप राजवंशी, योगेंद्र राजवंशी, गजेंद्र साव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है