एस जलजा मार्केट से गेहूं व ड्रम चोरी

हसपुरा शहर के एस जलजा सब्जी मार्केट स्थित डॉ राम जतन सिंह के आवास से एक बोरी गेहूं व एक खाली ड्रम चोरी होने का मामला सामने आया है

By SUJIT KUMAR | June 9, 2025 4:25 PM

हसपुरा.

हसपुरा शहर के एस जलजा सब्जी मार्केट स्थित डॉ राम जतन सिंह के आवास से एक बोरी गेहूं व एक खाली ड्रम चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने दिन में ही चोरी कर ली. घटना रविवार दिन की बतायी जा रही है. जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर हुआ. पता चला कि एक युवक बहुत देर तक घर के गेट के पास इधर-उधर ताक-झांक कर निगरानी करते रहा और दूसरा युवक गेट से कुछ दूरी पर वाच कर रहा था. उस दौरान गली में बिल्कुल सन्नाटा था. आश्चर्य तो इस बात की है कि दिन में बेखौफ होकर लगभग 50 किलो की बोरी को युवक ने हाथ से बगल में उठाया और चलते बना. युवक जिंस व फुल बांह वाला टी शर्ट तथा पैर में व्हाइट बोर्डर का चप्पल पहने हुए है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बिल्कुल साफ चेहरा दिखाई पड़ रहा है. इस घटना की जगह-जगह चर्चा हो रही है. लोगों में चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि ये सब बीएस पीने वाले लोग कर रहा है. सीसीटीवी फुटेज में युवक का चेहरा देखने से पता चल रहा है कि नशा का आदत जरूर लगा है. जो दिन में 50 किलो वजन का गेहूं भरा बोरी उठा लिया और भागते बना. अब देखना यह होगा कि सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट दिखाई देने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है