सोशल मीडिया पर लहराया हथियार, पुलिस ने की कार्रवाई
हिरासत के बाद बंध पत्र पर छुटे तीन आरोपित
हिरासत के बाद बंध पत्र पर छुटे तीन आरोपितऔरंगाबाद नगर.
मुहर्रम पर्व के दौरान कुटुंबा प्रखंड के मुरौली बुर्जुग गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियार लहराकर शांति भंग करने की कोशिश की गयी. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. पुलिस कार्यालय द्वारा जानकारी दी गयी है कि कुटुंबा थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि मुरौलीबुर्जुग से कुछ व्यक्तियों द्वारा मुहर्रम पर्व में अवैध हथियार लहराकर लोगों में भय का माहौल बनाया जा रहा है. संबंधित वीडियो सोशल मिडीया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस कृत्य से शांति भंग होने की संभावना है. सूचना मिलते ही लिस की टीम मुरौली बुर्जुग गांव पहुंची और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. पड़ताल के दौरान तीन लोगों की पहचान की गयी. इसमें मो मुमताज अहमद के पुत्र वसीम अकरम, तस्लीम अंसारी के पुत्र इमरान फैजी और रमजान अली के पुत्र मुमताल अंसारी शामिल है. पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए विधिवत रूप से उनके घर की तलाशी ली तो हथियार जैसे दिखने वाले पांच वस्तुओं को जप्त किया गया. जब्त वस्तुओं की गहनता से जांच पड़ताल की गयी, तो पाया गया कि उक्त हथियार जैसा दिखने वाला वस्तु एयरगन था जो सोशल मीडिया पर असली हथियार जैसा प्रतीत हो रहा था. इसका प्रयोग मुहर्रम पर्व के जुलूस में लोगों के बीच भय का माहौल उत्पन्न करने के लिए किया जा रहा था. उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध परिशांति भंग करने के आरोप में बीएनएसएस की धारा-126 के तहत कार्रवाई करते हुए बंध पत्र पर सभी को मुक्त कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
