देवहरा पंचायत की मुख्य सड़क पर जलजमाव कीचड़
वर्षों से नाली निर्माण नहीं, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दोहरा रहे ग्रामीण
वर्षों से नाली निर्माण नहीं, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दोहरा रहे ग्रामीण गोह. देवहरा पंचायत के शेखपुरा मुख्य सड़क की हालत बदतर हो चुकी है. दशकों से इस सड़क पर नाली का निर्माण नहीं हुआ है, जिससे लगातार जलजमाव और कीचड़ की समस्या बनी हुई है. यह स्थिति गांव के कई हिस्सों में देखने को मिल रही है, जहां आमजन को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, अरविंद पाठक के दरवाजे से लेकर शिव पासवान के घर तक और संतन पाठक के घर से देवी स्थान तक की सड़क पूरी तरह जलमग्न हो जाती है. कीचड़ और गंदगी का आलम ऐसा है कि लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए जूता पहनना भी दुश्वार हो गया है. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक परेशान हैं. स्थानीय निवासी राम बच्चन पासवान, शिव बच्चन पासवान, महादेव पासवान, जय जनम पासवान, अरविंद पाठक, दयानंद पाठक, योगेंद्र राम, बिंदु सिंह, राम सागर सिंह, बबन सिंह, संजय सिंह, नंदे सिंह, ललन सिंह, सरयू चौधरी, रसूल अंसारी, मनीष पाठक, अनिल पाठक और अरुण पाठक सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगायी है कि मुख्य सड़क पर जल्द नाली निर्माण कर स्थिति को सुधारा जाये. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को लेकर उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया था. इसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है. अब एक बार फिर विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, और ग्रामीणों में आक्रोश चरम पर है. वे दोबारा चुनाव बहिष्कार करने की तैयारी में है. ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो इस बार वे केवल बहिष्कार ही नहीं बल्कि सड़क जाम, धरना-प्रदर्शन और जन आंदोलन जैसे कदम भी उठा सकते हैं.वही ग्रामीणों की मांग है की मुख्य सड़क पर दोनों ओर मजबूत नाली का निर्माण,सड़क की मरम्मत और ऊंचाई में सुधार,नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
