मतदाता सूची पुनरीक्षण में मतदाताओं को हो रही परेशानी : ऋषि
केंद्र और राज्य सरकार एक बार नोटबंदी करती है, दूसरे बार में देशबंदी करती है और तीसरी बार में वोट बंदी कर रही है
ओबरा. गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय विधायक ऋषि कुमार की उपस्थिति में की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश राम ने की. इस दौरान अधिवक्ता व विधायक की पत्नी आदित्य कुमार भी उपस्थित थी. विधायक ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण से खासकर गरीब मतदाताओं को तथा वंचितों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र और राज्य सरकार एक बार नोटबंदी करती है, दूसरे बार में देशबंदी करती है और तीसरी बार में वोट बंदी कर रही है. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में मनमानी हो रही है. नियम में काफी बदलाव लाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि 50 प्रतिशत मतदाता राज्य के बाहर नौकरी पेशा कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में गरीब परिवार के लोगों को नौकरी छोड़कर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य में आना मजबूरी हैं. उन्होंने कहा कि 11 दस्तावेज की आयोग ने मांग की है जो बिहार से चार से पांच प्रतिशत ही लोग के पास दस्तावेज संभव हो सकता है. कार्यकर्ताओं को स्पष्ट तौर पर विधायक ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदाताओं की समस्या पर ध्यान केंद्रिंत करें. कोई भी वोटर छुटे नहीं. विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता जुट जाएं व संगठन को मजबूत करें. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो कैफ खान, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन सिंह यादव, रामप्रवेश सिंह, अवधेश सिंह, अजय कुमार सिंह, भोला यादव, कौशल यादव, राजेश कुमार, गिरि बाबा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
