अनियंत्रित ट्रक पलटा, चपेट में आने से युवक की मौत
शहर के क्षत्रिय नगर मोड़ के समीप सड़क पास करने के दौरान हुई घटना
शहर के क्षत्रिय नगर मोड़ के समीप सड़क पास करने के दौरान हुई घटना औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के क्षत्रिय नगर मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया, जिसकी चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के तिवारी बिगहा गांव निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र तिवारी के पुत्र गौरव तिवारी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि गौरव बुलेट की सर्विसिंग कराने ओवरब्रिज के समीप एक ऑटोमोबाइल सेंटर में गया था. सर्विसिंग के बाद वह सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. उस पर लदे लोहे के प्लेट गिरने से गौरव उसकी चपेट में आ गया. घटना के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जमुहार रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. हादसे में एक ऑटो भी ट्रक की चपेट में आ गया. हालांकि, ऑटो में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था. इधर, जानकारी मिली कि गौरव अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. पांच बहनों में वह सबसे छोटा था. उसकी मौत से गांव में मातम है. परिजन सदमे में हैं. यह भी जानकारी मिली कि गौरव सरकारी नौकरी में चयनित हुआ था, लेकिन उसने ज्वाइन नहीं किया था. वह बड़ा अधिकारी बनने का सपना देख रहा था और तैयारी कर रहा था. पिता औरंगाबाद के जाने-माने वकील है. घटना की जानकारी मिलते ही उसके पैतृक गांव तिवारी बिगहा में शोक है. भाजपा मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक और पूर्व पैक्स अध्यक्ष सतीश पाठक ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
