profilePicture

अंबा-नवीनगर रोड में अनियंत्रित इ-रिक्शा बस से टकराया, नर्स व चालक घायल

घायलों में पीएचसी कुटुंबा में कार्यरत नर्स व सोनडीह भीमपुर गांव निवासी कैलाश राम की पुत्री अर्चना कुमारी व ई-रिक्शा चालक सरोज पासवान शामिल है

By SUJIT KUMAR | July 12, 2025 3:55 PM
अंबा-नवीनगर रोड में अनियंत्रित इ-रिक्शा बस से टकराया, नर्स व चालक घायल

औरंगाबाद/कुटुंबा. अंबा थाना क्षेत्र के अंबा-नवीनगर रोड में एक अनियंत्रित इ-रिक्शा बस से टकरा गया. इस घटना में इ-रिक्शा सवार पीएचसी कुटुंबा में कार्यरत नर्स सहित दो लोग घायल हो गये. घायलों में पीएचसी कुटुंबा में कार्यरत नर्स व सोनडीह भीमपुर गांव निवासी कैलाश राम की पुत्री अर्चना कुमारी व ई-रिक्शा चालक सरोज पासवान शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल नर्स अर्चना कुमारी ने बताया कि वह अंबा बाजार में ही किराये पर रूम लेकर रहती है और पीएचसी कुटुंबा में नर्स के पद पर कार्यरत है. शनिवार को वह अंबा से इ-रिक्शा पर सवार होकर ड्यूटी ज्वाइन करने पीएचसी कुटुंबा जा रही थी. इसी दौरान अंबा-नवीनगर रोड में इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर एक बस से टकरा गया, जिससे चालक व नर्स दोनों घायल हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और हाल जाना. इसके बाद आगे की इलाज की प्रक्रिया में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है