दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक घायल

घटना गुरुवार को मदनपुर-देव पथ में चेड़ी थान के समीप की है

By SUJIT KUMAR | May 29, 2025 4:44 PM

मदनपुर.

दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरुवार को मदनपुर-देव पथ में चेड़ी थान के समीप की है. घायलों में खुटीडीह निवासी पिंटू कुमार व माधोखाप निवासी आयुष रंजन शामिल है. वैसे दोनों घायलों का इलाज सीएचसी मदनपुर मे किया गया. जानकारी के अनुसार, पिंटू बाइक से अपने घर से मदनपुर जा रहा था. उसी दौरान आयुष रंजन बाइक से मदनपुर से देव की तरफ जा रहा था. चेड़ी थान के समीप दोनो की बाइक आपस में टकरा गयी और दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सीएचसी मदनपुर में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है