चोरी की बाइक के साथ पकड़े गये दो युवक
खुदवा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम द्वारा रामनगर के समीप बाइक की चेकिंग की जा रही थी
औरंगाबाद ग्रामीण. खुदवा थाना की पुलिस ने रामनगर गांव के समीप से बाइक जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है. पकड़े गये लोगों में ओबरा थाना क्षेत्र के बंधु बिगहा गांव निवासी अशोक सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार व दाउदनगर थाना क्षेत्र के बिगन बिगहा गांव निवासी महिपाल सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार शामिल है. खुदवा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम द्वारा रामनगर के समीप बाइक की चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान दोनों युवक बाइक पर सवार होकर कही जा रहे थे. जब दोनों की नजर पुलिस पर पड़ी तो दोनों भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन जवानों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की तलाशी ली गयी और बाइक से संबंधित आवश्यक कागजात मांगी गयी तो दोनों ने उपलब्ध नही कराया. इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
