कट्टे के साथ बारात में आये दो युवक धराये
ग्रामीणों ने युवकों को किया पुलिस के हलावे
ग्रामीणों ने युवकों को किया पुलिस के हलावे
प्रतिनिधि, हसपुरा. स्थानीय
थाना क्षेत्र के धुसरी गांव से ग्रामीणों ने बारात में आये दो युवकों को कट्टे के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि इन युवकों में आनंद राजवंशी व विकास राजवंशी शामिल हैं. दोनों बारात आये थे, जो ओबरा थाना क्षेत्र के आपखाप गांव के रहने वाले हैं. बताया जाता है कि शनिवार की रात धुसरी गांव निवासी युगल राजवंशी के घर बेटी की बारात आयी थी. रात लगभग एक बजे रात में साराती के साथ किसी बात के लिए तू-तू मैं-मैं हो गयी. इसी दौरान डायल 112 नंबर की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस पहुंची, तो ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, टाल पंचायत के बाघाकोल गांव से 10 लीटर देसी शराब के साथ रामचंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
