जमीन मापी के दौरान भिड़े दो पक्ष,नौ जख्मी
इस घटना में दोनों पक्षों से दो महिला सहित नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये
औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला गांव में जमीन की मापी के दौरान दो पटीदारों के बीच मारपीट की घटना हुई. इस घटना में दोनों पक्षों से दो महिला सहित नौ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष से अरविंद मेहता, अरविंद मेहता की पत्नी सोनमती देवी, पुत्र संदीप कुमार व मंदीप कुमार शामिल है. वहीं, दूसरे पक्ष से बंशी मेहता, बंशी मेहता के पुत्र संजय मेहता, विजय मेहता, विजय मेहता की पत्नी प्रभा देवी, पुत्र विकास कुमार शामिल है. घटना बुधवार की शाम की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक पक्ष से जख्मी संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार को जमीन की मापी हो रही थी. जमीन की मापी के लिए अमीन को भी बुलाया गया था. मापी के दौरान पटीदारों ने अमीन को जमीन नापने से मना कर दिया. पटीदारों द्वारा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा बताया जा रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी हुई. इधर दूसरे पक्ष से जख्मी विजय मेहता ने बताया कि उनके द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है. छत की ढलाई के लिए शटरिंग का सामान लगाया जा रहा था. किसी कारणवश बुधवार को मकान निर्माण का कार्य रुका हुआ था तो पटीदारों द्वारा अमीन से जमीन मापी की सूचना मिली. जमीन की मापी के लिए तैयार भी थे. वैसे पूर्व में पिता द्वारा दिए गए हिस्से को कोर्ट से बंटवारा भी कराया जा चुका है. अचानक पटीदारों ने जमीन मापी के दौरान खेत पर बुलाया और हमला कर दिया. वैसे पहले पक्ष ने बताया कि साढ़े पांच डिसमिल जमीन को लेकर मारपीट की घटना घटी है. मापी के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर बहसबाजी हुई. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आवेश में दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट के लिए उतारू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिससे सभी लोग जख्मी हो गए. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कराया और आनन-फानन में सभी ज़ख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. फिलहाल घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
