वज्रपात की घटना में दो झुलसे, रेफर
दोनों इसी थाना क्षेत्र के परसांवा गांव निवासी रामप्रसाद पासवान के 45 वर्षीय पुत्र रामजी पासवान व रिसियप थाना क्षेत्र के हीरा बिगहा गांव के दीपनारायण शर्मा 40 वर्ष शामिल है
कुटुंबा. रिसियप थाना क्षेत्र के परसांवा गांव में वज्रपात से झुलसकर दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गये. घटना मंगलवार की दोपहर बाद की है. दोनों इसी थाना क्षेत्र के परसांवा गांव निवासी रामप्रसाद पासवान के 45 वर्षीय पुत्र रामजी पासवान व रिसियप थाना क्षेत्र के हीरा बिगहा गांव के दीपनारायण शर्मा 40 वर्ष शामिल है. दीपनारायण गांव में पेड़ काटने गया था और रामजी उसके साथ वहीं पर बैठा हुआ था. इसी क्रम में मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू हुई व वज्रपात हो गया. संयोग सही था कि वज्रपात की घटना में उनकी जान बच गई पर दोनों उसी जगह बेहोश हो गये. स्थानीय लोगो के सहयोग से परिजनों ने उन्हे उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा में लाकर भर्ती कराया. चिकित्सक डॉ नवल किशोर सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बीते 24 घंटे के अंदर वज्रपात व बिजली करेंट लगने से अलग-अलग घटना में दो की मौत हो गयी. वहीं चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
