मोड़ पर दो कारें पलटी, बचे सवार

आनंदपुरा गांव के समीप हुई घटना

By SUJIT KUMAR | June 8, 2025 5:01 PM

आनंदपुरा गांव के समीप हुई घटना

क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को उठाया

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण़

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आनंदपुरा गांव के समीप तीखे मोड़ पर रविवार को दो अलग-अलग समय में दो कारें पलट गयीं. गनीमत यह रही कि दोनों कार सवार बाल-बाल बच गये. आनंदपुरा गांव के ग्रामीण राजा सिंह, मुन्ना सिंह, अमित सिंह, अभय नंदन सिंह, अमरेश सिंह ने बताया कि रविवार होने के कारण इस मार्ग से औरंगाबाद से श्रद्धालु भगवान भास्कर की पूजा करने देव सुबह से ही जाते हैं. इस दौरान सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक दो कारें पलट गयीं. हालांकि, उस पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. इस घटना के बाद क्रेन से दोनों वाहनों को उठाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मति हुई है और उसका कालीकरण कराया गया है. कालीकरण होने के कारण सड़क चिकनी हो गयी है तथा तीखा मोड़ होने के कारण वाहन पलट जा रहे हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पर गंभीरता से संज्ञान लेकर तीखा मोड़ से संबंधित फ्लैश बोर्ड लगाया जाये, ताकि गंभीर हादसे को रोक जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है