कभी दो हजार एकड़ भूमि होती थी सिंचित, आज बंद पड़ा ट्यूबवेल

पाइपलाइन व ट्रांसफॉर्मर की वजह से परियोजना पड़ी ठप

By SUJIT KUMAR | June 8, 2025 5:15 PM

पाइपलाइन व ट्रांसफॉर्मर की वजह से परियोजना पड़ी ठप

किसानों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का ध्यान कराया आकृष्ट

प्रतिनिधि, ओबरा़

सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने के साथ सिंचाई सुविधा को और अधिक बेहतर बनाने को लेकर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन इसका पूरा लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है. इस एक उदाहरण नारायणपुर गांव में बंद पड़ा नलकूप है़ लाखों रुपये की लागत से निर्मित नलकूप आज बंद पड़ा है और इसे चालू कराने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. ओबरा प्रखंड की महुआंव पंचायत के नारायणपुर गांव में वर्ष 2000 में नलकूप विभाग योजना के तहत ट्यूबवेल का निर्माण सिंचाई के लिए कराया गया था़ निर्माण के महज चार वर्षों के बाद ही ट्यूबवेल पूरी तरह बंद हो गया. इस दौरान नलकूप विभाग योजना माइनर एग्रीगेशन में कन्वर्ट हो गया है़ उक्त योजना के कन्वर्ट होने के बाद भी विभाग ने इस मामले में अभी तक पहल नहीं की है. इसके कारण परियोजना पूरी तरह बंद पड़ी है.

किसान व पूर्व पैक्स अध्यक्ष अंबुज शर्मा, पूर्व सरपंच कपिलदेव नारायण शर्मा, रामकेवल सिंह, अखिलेश सिंह, सुधीर सिंह, अजय शर्मा, उदय सिंह सहित अन्य लोगों का कहना है कि 16 लाख की लागत से नलकूप को चालू कराया गया था. इस योजना से दो हजार एकड़ भूमि की सिंचाई की जाती थी, लेकिन नलकूप के अंदर बिछायी गयी पाइपलाइन पूरी तरह टूट कर बिखर गयी है. इस कारण परियोजना पूरी तरह बंद पड़ी है. यहां तक कि उस वक्त मात्र 16 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया था, जो जल चुका है. वैसे मशीन अभी भी चालू अवस्था में है. किसानों ने कहा कि यदि विभाग की ओर से 100 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया जाये और पाइपलाइन को दुरुस्त कर दिया जाये, तो यह ट्यूबवेल शुरू हो जायेगा और हजारों एकड़ भूमि सिंचित होने लगेगी. किसानों ने विभाग से मांग करते हुए कहा कि पाइपलाइन सिस्टम को यदि ठीक कर दिया जाये, तो सिंचाई की सुविधा मुहैया हो जायेगी. विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए किसानों ने बंद पड़े ट्यूबवेल को चालू करने की मांग की है.

क्या कहते हैं ग्रामीण फोटो नंबर-101-अंबुज शर्मा पूर्व पैक्स अध्यक्ष अंबुज शर्मा का कहना है कि यदि सरकार बंद पड़े नलकूप को चालू कर देती है, तो निश्चित रूप से किसानों की सिंचाई से संबंधित समस्या का समाधान हो जायेगा.

फोटो नंबर-102-कपिल देवनारायण सिंह पूर्व सरपंच कपिल देवनारायण सिंह ने कहा कि सिंचाई को लेकर सरकार बेहद गंभीर है, लेकिन उदासीनता के कारण इस योजना को चालू नहीं कराया जा रहा है. फोटो नंबर-103-अरुण कुमार किसान अरुण कुमार ने कहा कि सरकार, जनप्रतिनिधि व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है, लेकिन बंद पड़े नलकूप को चालू कराने की दिशा में पहल नहीं की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है