मासूम के साथ कुकर्म करने की कोशिश, विरोध करने पर पीटा
लोगों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस काे सौंपा
लोगों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस काे सौंपा
प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के आजाद नगर मुहल्ले में छह साल के मासूम बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद मुहल्ले वालों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. वैसे आरोपित युवक बुद्धू बंगाली पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पता चला कि वह पिछले चार साल से आजाद नगर में किराये के मकान में रह रहा है. शहर में ही राजमिस्त्री का काम करता है. पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी शादी बंगाल के वर्धमान जिले के निवासी से हुई थी. पति शराब पीकर मारपीट करता था. ससुराल वाले भी प्रताड़ित करते थे. परेशान होकर उसने तलाक ले लिया. तीन साल पहले तलाक हो चुका है. इसके बाद वह औरंगाबाद स्थित मायके में रहने लगी. कुछ समय बाद मां के साथ किराये पर रहने लगी. पहले जो मकान था, वह करकटनुमा था. बरसात में पानी टपकता था. 10 दिन पहले आजाद नगर में नया कमरा किराये पर लिया है. गुरुवार की शाम वह बाजार गयी थी. इस दौरान उसका बेटा मोबाइल में कार्टून देख रहा था. आरोपित युवक अपने कमरे के दरवाजे पर बैठा मोबाइल में रील्स देख रहा था. महिला ने बेटे से मोबाइल मांगा, तो उसने मना कर दिया. मां ने बेटे से कहा कि बंगाली अंकल के मोबाइल में कार्टून देख लो. इसके बाद आरोपित ने बच्चे को अपने कमरे में बुलाया और मोबाइल में कार्टून दिखाने के बहाने उसके साथ कुकर्म की कोशिश की. बच्चे ने विरोध जताया, तो उसकी गर्दन दबाकर पीटा. बाजार से लौटने पर बच्चे ने मां को पूरी बात बतायी. महिला ने मकान मालिक और मुहल्ले वालों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही लोग की भीड़ जुट गयी. मकान मालिक ने आरोपित को अपने कमरे में रखा और लोगों को समझाकर-बुझाकर भीड़ को हटाया. पुलिस को भी सूचना दी गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही मकान मालिक ने आरोपित को थाने पहुंचा दिया.क्या कहते हैं थानेदार
नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपित को न्यायालय में भेजा जायेगा. मुहल्ले वालों ने कहा कि बिना वेरिफिकेशन के किरायेदार रखने से ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इसकी जितनी निंदा की जाये, कम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
